जानवरों के काटने पर अवश्य लगवाएं एंटी रेबीज का टीका
रूद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में विश्व रेबीज सप्ताह के तहत राजकीय इंटर कॉलेज मयकोटी में गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में रेबीज से बचाव, जानवरों के काटने पर एंटी रेबीज टीकाकरण और रोग नियंत्रण के तरीकों पर जानकारी दी गई। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. शाकिब हुसैन ने बताया कि पालतू और आवारा जानवरों की निगरानी, समय पर टीकाकरण और घाव की सही सफाई से रोग रोका जा सकता है। गोष्ठी में क्वीज प्रतियोगिता में छात्र सागर प्रथम, मेघा द्वितीय और दीपिका तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों को जागरूकता सामग्री वितरित की गई।
अभियान चलाकर दी जानकारी
पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान आरोग्य मंदिर निसणी में लीलावती राजकीय इंटर कॉलेज निसणी के छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. पुनीत भट्ट ने बताया कि रेबीज संक्रमित जानवरों के काटने से फैलता है और इससे बचाव के लिए टीकाकरण, घाव की सफाई और पालतू जानवरों का समय पर टीकाकरण आवश्यक है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, सीएचओ प्रेरणा और एएनएम अनीता रावत भी उपस्थित रहे।
पशुओं का किया टीकाकरण
श्रीनगर गढ़वाल। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत रुद्रप्रयाग के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा एवं रेबीज टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम शीशो में राजकीय पशु चिकित्सालय सुमाड़ीभरदार की टीम ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने पशुओं के साथ उपस्थित रहे और लाभान्वित हुए।