कांवड़ यात्रा मार्ग पर बीडीसी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। मंगलवार को बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था परखी गई है। टीम द्वारा विशेष रूप से गंगा घाटों, जानकी पुल, परमार्थ निकेतन टैक्सी स्टैंड, बागखाला टैक्सी स्टैंड, भूतनाथ टैक्सी स्टैंड, वानप्रस्थ आश्रम सहित नीलकंठ मंदिर मार्ग और मेला क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों पर बारीकी से जांच की गई।
खाद्य एवं पेय विक्रेताओं का किया सत्यापन
पौड़ी। कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं पेय पदार्थ विक्रेताओं का सत्यापन किया गया। इस दौरान दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी प्रकार की मिलावटी या एक्सपायरी वस्तुओं का विक्रय न करें। यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
2 दिन में हुई 8399 शिव भक्तों की स्वास्थ्य जांच
पौड़ी। नीलकंठ मन्दिर में दर्शन करने आ रहे शिव भक्तों को जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक मेला क्षेत्र में स्थापित मेडिकल रिलीफ कैंप में 8,399 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुकी है।