बीसीएसजीएमसी में जील-2025 का हुआ भव्य शुभारंभ
श्रीनगर गढ़वाल। बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों का वार्षिक उत्सव ‘जील-2025’ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। आठ अक्टूबर तक चलने वाले इस उत्सव में खेलकूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, क्विज़, मिस्टर एवं मिस जील समेत कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना और संकाय सदस्यों ने मशाल जलाकर किया। इसके बाद मां सरस्वती मंदिर में दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। महिला और पुरुष फैकल्टी के बीच हुए क्रिकेट मैच में महिला फैकल्टी ने जीत दर्ज की। डॉ. सयाना ने कहा कि जील केवल वार्षिकोत्सव नहीं, बल्कि छात्रों की ऊर्जा, सृजनशीलता और टीम भावना का प्रतीक है। यह आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जुड़ाव की नई सीख देता है। डॉ. धन सिंह रावत ने भी छात्रों और संकाय को बधाई दी और उत्सव की सराहना की।