विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होंगे आधार शिविर

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में जनपद पौड़ी में विकासखण्ड स्तर पर बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य आम जनता को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान करना है। विशेष रूप से आधार से संबंधित सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने के लिए प्रत्येक शिविर में आधार सेवा कैम्प स्थापित किए जाएंगे, जिनमें आधार पंजीकरण, अपडेट और संशोधन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शिविरों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह शिविर औपचारिकता नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करेंगे। किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। शिविरों का आयोजन 29 अक्टूबर से 16 दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध तरीके से द्वारीखाल, यमकेश्वर, नैनीडांडा, पोखड़ा, एकेश्वर, पाबौ, थलीसैंण, खिर्सू, जयहरीखाल, दुगड्डा, पौड़ी, बीरोंखाल, कोट, कल्जीखाल और रिखणीखाल विकासखण्डों में किया जाएगा।