बप्पा की पीतल की प्रतिमा का कराया स्नान, विसर्जन न कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शहर में जगह-जगह निकाली गई भव्य शोभायात्रा

हरिद्वार। अनंत चर्तुदशी पर शहर में जगह-जगह गजानन गणपति की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। एक दो तीन चार, गणपति की जय जय कार, गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा। अधिकांश जगह इस बार पीओपी की जगह पीतल की प्रतिमाओं को मंगल स्नान कराया गया और प्रतिमा का विसर्जन न कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

भीमगोड़ा खेमानंद मार्ग स्थित पंचमुखी गणपति परिवार संघ ने इस वर्ष गणेश उत्सव को भक्तिभाव और हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस बार विशेष रूप से भगवान गणेश की पीतल प्रतिमा का विसर्जन नहीं करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
शनिवार रात गणपति गणेश की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा खेमानंद मार्ग से आरंभ होकर रेलवे फाटक, खड़खड़ी और भीमगोड़ा होते हुए हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सम्पन्न हुई। सैकड़ों भक्तों ने इसमें भाग लिया और जगह-जगह पुष्पवर्षा, आरती एवं प्रसाद वितरण के माध्यम से गणपति बप्पा का स्वागत किया। भक्तिभावपूर्ण भजन और ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। ब्रह्मकुंड पहुंचकर गणपति बप्पा का विधिवत मंगल स्नान एवं पंच स्नान सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस मौके पर गणपति बप्पा से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और मंगल की कामना की। इस मौके पर मोनी गिरि, सुजीत वर्मा, मंजीत श्रीवास्तव, आकाश गिरि, राहुल गोस्वामी, विनित गिरि, डोली गिरि, श्रीद्धि, पीहू, डब्बू आदि उपस्थित थे।
गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ…..
शिवलोक स्थित एक दंतेय कमेटी की ओर से आयोजित गणेश उत्सव के तहत शोभयात्रा निकाली गई। इस दौरान गणपति बप्पा को 56 भोग अर्पित किए गए और बच्चों व महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। विसर्जन शोभायात्रा में भक्तगण ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ उमंग और उत्साह से शामिल हुए। अंत में सभी श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा से सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की और अगले वर्ष पुनः पधारने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *