जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स: जिलाधिकारी

जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स: जिलाधिकारी

DESK THE CITY NEWS

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति (डीएलआरसी) और आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकों द्वारा लगाए गए वित्तीय साक्षरता शिविर, डिजिटल बैंकिंग, सीडी रेश्यो, बैंकिंग सुविधाओं के साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित स्वरोजगार में ऋण आवंटित करने संबंधी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक एवं संबंधित विभागो के अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए प्राप्त आवेदनों को लंबित न रखते हुए समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में वर्ष 2025-26 प्रथम, तिमाही में संस्थान द्वारा सम्पादित किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि,वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा,जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक के बीपीएल लाभार्थियों हेतु देय धनराशी रु0 09,65,530.00 का क्लेम एसआरएलएम देहरादून को प्रेषित करने हेतु अनुमोदन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बैंकर्स से लोन आवंटन की टाईम लाइन को ज्यादा समय तक लंबित न रखने का सुझाव दिया और इसे शीघ्र  स्वीकृत या अस्वीकृत किए जाने के निदेश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, पी.डी विमल कुमार, निदेशक आरसेटी किशन सिंह रावत, जिला लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के अतिरिक्त संबंधित बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्व वसूली पुलिस प्रकरण और प्लास्टिक प्रतिबंध पर हुई चर्चा

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में माह जुलाई की मासिक बैठक जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्व वसूली की प्रगति,राजस्व पुलिस से जुड़े मामलों की समीक्षा,संग्रह अमीन रिपोर्ट वाले प्रकरणों पर कार्यवाही तथा आपदा नियंत्रण व्यवस्था सहित विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे लंबित वसूली मामलों में तेजी लाएं और तय समयसीमा के भीतर लक्ष्य प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने राजस्व पुलिस से संबंधित मामलों में भी समुचित समन्वय बनाते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में उपजिलाधिकारी अनिल शुक्ला, उपजिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डी.एस.रौतेला, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस.कोहली, तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी, तहसीलदार रुद्रप्रयाग प्रणव पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *