कांवड़ मेले में लगे अनाधिकृत वेंडर्स पर रोक
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने आगामी कावड़ मेला 2025 के संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार को एक ज्ञापन सौंपकर कांवड़ मेले में अनाधिकृत वेंडर्स पर रोक लगाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ने बताया कि कावड़ मार्ग पर अनधिकृत वेंडर्स की समस्या एक बड़ी चुनौती है, जो निर्धारित एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान बेचते हैं और श्रद्धालुओं का शोषण करते हैं। संगठन ने कावड़ मेले के सफल आयोजन में योगदान देने के लिए अपनी तैयारियों की घोषणा की है। इस दौरान जिला अध्यक्ष चौधरी संजीव बालियान, तरुण शर्मा, दिव्यांश शर्मा, सतेंद्र रोहिल्ला आदि मौजूद थे।