बाल संस्कार, युवा संस्कार, परिवार संस्कार हैं समाज के तीन अंग
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। राष्ट्रीय गतिविधि समिति सदस्य संस्कार पवन गौतम, क्षेत्रीय संयोजक संस्कार प्रमोद गर्ग एवं क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक पर्यावरण आलोक भटनागर के प्रवास हेतु एक बैठक प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य वैद्य एमआर शर्मा के आवास पर आयोजित की गई।
प्रांतीय महासचिव श्री संजय गर्ग ने कहा कि परिषद का उद्देश्य संस्कारित समाज का निर्माण करना है। हमारे समाज में बाल संस्कार, युवा संस्कार एवं परिवार संस्कार शिविरों का क्या महत्व है और इनको कैसे आयोजित करना है इस पर बल दिया। संस्कार गतिविधि को तीन भागों में समझाया बच्चे जो 12वीं तक की पढ़ाई में है, 12वीं के बाद पढ़ने वाली युवा पीढ़ी एवं उसके पश्चात परिवार के रूप में। अलग अलग उम्र की अलग अलग चुनौतियां होती हैं उन्हीं का समाधान कर संस्कारित समाज बनाना है। इस मौके पर जिला समन्वयक राजकुमार शर्मा, बृज प्रकाश गुप्ता, ललित पाण्डे, डॉ. राजीव गोयल, रश्मि चौहान, रत्नेश गौतम आदि उपस्थित थे।