4 नवंबर से शुरू होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला

श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम द्वारा आयोजित पारंपरिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 इस वर्ष 4 से 13 नवंबर तक भव्य रूप से आयोजित होगा। मेले का शुभारंभ 4 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्य आतिथ्य में होगा। मेयर आरती भंडारी और नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने बताया कि मेले में धार्मिक आस्था, लोक संस्कृति और आधुनिक मनोरंजन का सुंदर समन्वय देखने को मिलेगा। कमलेश्वर महादेव मंदिर सहित नगर के प्रमुख मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रीतम भरतवाण, हेमा नेगी करासी, सवाई भट्ट, अमित सागर, रोहित चौहान, कल्पना चौहान और पांडवाज जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
