भव्य व दिव्य होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 का आयोजन
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम सभागार में बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों और निगम पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने हेतु सभी विभागों से सुझाव आमंत्रित किए गए। महापौर आरती भंडारी ने कहा कि यह मेला क्षेत्र की आस्था और परंपरा से जुड़ा है, इसलिए इसे यादगार बनाने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी हैं। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने की। इस दौरान सह नगर आयुक्त रविराज बंगारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार, खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, बेस अस्पताल श्रीकोट के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राकेश रावत, उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के सीएमएस विमल गुसाईं, पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग के अधिकारी, जल निगम प्रतिनिधि, पुलिस विभाग व निगम पार्षद मौजूद रहे।