21 से 23 जून तक होंगे बैडमिंटन, कबड्डी व वॉलीबॉल के मुकाबले
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य से और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि द्वारा विश्व ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 जून से 23 जून 2025 तक अगस्त्यमुनि स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा।
इस आयोजन के अंतर्गत अंडर-17 बालक वर्ग के लिए तीन खेलों-बैडमिंटन, कबड्डी और वॉलीबॉल-की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। बैडमिंटन प्रतियोगिता 21 जून को इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। कबड्डी प्रतियोगिता 22 जून को और वॉलीबॉल प्रतियोगिता 23 जून को प्रातः 10 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में आयोजित की जाएगी। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की फोटोप्रति लाना अनिवार्य होगा।