एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को दिया आत्मनिर्भर बनाने का मंत्र
हरिद्वार। एक्सिस बैंक कनखल शाखा ने ग्राहकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में शाखा प्रबंधक देवल शर्मा ने विभिन्न बैंकिंग व इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स की जानकारी दी और ग्राहकों के विचार भी सुने।
बैठक में आरबीआई की मौजूदा नीतियों पर चर्चा कर ग्राहकों को जागरूक किया गया। संकल्प शाखा द्वारा ग्राहकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें ग्राहकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संतोषी माता आश्रम ट्रस्ट के डॉक्टर और बैंक स्टाफ मौजूद रहे। एक्सिस बैंक समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।