आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शुरू हुआ जागरूकता अभियान
श्रीनगर गढ़वाल। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में बुधवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु दो सप्ताह का अभियान शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत मनोरोग विभाग की ओपीडी में विशेष काउंटर स्थापित किया गया है।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राकेश रावत ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्व देना चाहिए। विभागाध्यक्ष डॉ. मोहित सैनी ने बताया कि आत्महत्या की प्रवृत्ति को समय रहते पहचानकर दवाइयों, ईसीटी और आरटीएमएस जैसी तकनीकों से प्रभावी रूप से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता भी मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता में सहायक हो सकती है। इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पार्थ दत्ता ने कहा कि अवसाद, तनाव, नशे की लत और सामाजिक अलगाव आत्महत्या के प्रमुख कारण हैं।