विश्व जूनोसिस दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जूनोसिस दिवस पर विविध जागरूकता एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कम्युनिटी में जाकर लोगों को जानवरों से होने वाली बीमारियों से जागरूक किया गया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना के निर्देशन में कॉलेज में वन हेल्थ की अवधारण पर कार्यशाला के साथ ही छात्रों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि मानव, पशु और पर्यावरण-तीनों के स्वास्थ्य के बीच गहरा आपसी संबंध है। इस मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रो. डॉ. जानकी, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. अजेय विक्रम सिंह, डॉ. विनीता रावत आदि उपस्थित थे।