रैली निकालकर किया नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, सचिव पायल सिंह के निर्देश पर नशे के दुरुपयोग और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक विधिक जागरूकता रैली आयोजित की। रैली में सचिव ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान पर प्रकाश डाला तथा नशामुक्त समाज के महत्व पर जोर दिया। स्कूल एवं एनसीसी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और निबन्ध एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। व्यापार मंडल, पुलिस, शिक्षक और विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आवाहन किया।