भारतीय मानकों की जानकारी देकर किया जागरूक

भारतीय मानकों की जानकारी देकर किया जागरूक
DESK THE CITY NEWS
चम्पावत। विकास भवन, चम्पावत में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा सोमवार को आयोजित जागरूक कार्यक्रम में अधिकारियों को भारतीय मानकों (आईएस स्टैंडर्ड्स) की जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय कार्यों में गुणवत्ता और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उनके अनुपालन को प्रोत्साहित किया गया।
यह कार्यक्रम जिलाधिकारी मनीष कुमार के मार्गदर्शन तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें भवन निर्माण, सड़क निर्माण, खाद्य सुरक्षा, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में बीआईएस मानकों की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता बीआईएस के निदेशक सौरभ तिवारी ने विभागों से आग्रह किया कि वे क्रय प्रक्रियाओं में आईएसआई मार्क युक्त उत्पादों को प्राथमिकता दें, जिससे गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित सामग्री का उपयोग सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि बीआईएस मानकों के प्रचार-प्रसार और अनुपालन के लिए लगातार कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल से जिले में मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सरकारी कार्यों में गुणवत्ता व सुरक्षा को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *