प्राधिकरण ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में की छापेमारी

उत्तरकाशी। दशहरा और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में खाद्य सामग्री की छापेमारी की।
सचिव सचिन कुमार और जिला खाद्य पूर्ति निरीक्षक अश्वनी कुमार ने भैरव चौक, हनुमान चौक और ज्ञानसू स्थित विशाल मेघा मार्ट सहित अन्य दुकानों में खाद्य सामग्रियों की एक्सपायरी डेट की जांच की। दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे एक्सपायरी सामग्री का विक्रय न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम ने खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति जागरूक किया।