बुजुर्गों को दी सुरक्षा और सहायता का भरोसा

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार रविवार कोे मसूरी थाना क्षेत्र में अकेले निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों से पुलिस टीम ने मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। बुजुर्गों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर किसी भी आवश्यकता पर तत्काल सहायता हेतु चीता पुलिस एवं उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही बुजुर्गों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। सभी सीनियर सिटीजन्स ने दून पुलिस के प्रयासों की सराहना की और पुलिसकर्मियों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।