सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में किया कार्यों का आंकलन

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने सहकारिता विभाग की समीक्षा कर न्याय पंचायतों में तैनात सचिवों के कार्यों का आकलन किया। उन्होंने एआर कोऑपरेटिव को कमजोर प्रदर्शन करने वाले सचिवों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। घाटे में चल रही सहकारी समितियों को लाभ की ओर लाने, कीवी उत्पादक किसानों के लिए बाजार उपलब्ध कराने और प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने पर भी जोर दिया। जिलाधिकारी ने किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने तथा सभी किसानों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। बैठक में सीडीओ जय भारत सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।