गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त असलम गिरफ्तार

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार लगातार आपराधिक घटनाओं में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली सहसपुर में चोरी की घटनाओं में शामिल और गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित असलम पुत्र नयाजमुलदीन निवासी खेरीबांस ताजेवाला, यमुनानगर (हरियाणा) को मुखबिर सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। असलम के खिलाफ सहसपुर, डोईवाला, रानीपोखरी और विकासनगर थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सुरागरसी के माध्यम से ठोस कार्रवाई की। असलम के अन्य साथी आरिफ पुत्र शहीद की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक भण्डारी, उ0नि0 सनोज कुमार, का0 बृजपाल सिंह, का0 राजकुमार आदि शामिल थे।