मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को सुरक्षित पहुंचाया आश्रम
विकासनगर। चौकी हरबर्टपुर थाना क्षेत्र में तीन से चार दिन से घूम रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने मानवीय पहल की। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह राहगीरों और वाहनों को रोककर पत्थर फेंक रहा था, जिससे भय का माहौल था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम ओम बताया, परंतु अन्य कोई जानकारी नहीं दे सका। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सनोज कुमार ने गैर सरकारी संस्था अपना घर आश्रम, शुक्रताल मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) से संपर्क कर उसके उपचार और भरण-पोषण की व्यवस्था कराई। 24 अगस्त 2025 को पुलिस ने उसे संस्था के सुपुर्द कर दिया ताकि वह सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सके। इस मानवीय कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की और पुलिस का आभार जताया।