त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नजदीक आते ही प्रत्याशियों में बढ़ी हलचल
DESK THE CITY NEWS
थराली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत नामांकन की अंतिम तिथियां नजदीक आते ही नामांकन पत्रों के बिक्री तेज होने के साथ ही नामांकन पत्र जमा होने भी तेज हो गई हैं। इस बीच थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने देवाल एवं थराली ब्लाकों में शांति व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गुरुवार को नामांकन पत्र की बिक्री चौथे दिन पिंडर घाटी के तीनों ब्लाकों नारायणबगड़, थराली एवं देवाल विकास खंडों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों,ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सदस्यों के नामांकन पत्रों की बिक्री होती रही इसके साथ ही तीनों ब्लाकों में तीनों पदों के नामांकन पत्र भी दाखिल हुए।इस दौरान थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने ब्लाक मुख्यालयों में जा कर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया एवं चुनाव में लगें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।देवाल में खंड विकास अधिकारी जयदीप चंद्र बेजवाण, चुनाव अधिकारी देवाल के उपखंड़ शिक्षा अधिकारी योगेश प्रसाद सेमवाल, थराली के चुनाव अधिकारी एवं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अश्वनी गौतम ने एसडीएम को जरूरी जानकारी दी।