अर्जुन सिंह भंडारी ने किया नामांकन

श्रीनगर गढ़वाल। अर्जुन सिंह भंडारी एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने नैनीताल में बार काउंसिल सदस्य पद हेतु नामांकन किया। इस पर बार एसोसिएशन श्रीनगर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से उनके समर्थन का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में कहा गया कि अर्जुन सिंह भंडारी का नेतृत्व निष्पक्ष, संवेदनशील और अधिवक्ता हितैषी रहा है। बार एसोसिएशन ने सभी अधिवक्ताओं से आगामी उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव 2026 में उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।