आर यू रेडी: धर्मनगरी में चैस मास्टर्स वॉर्म अप कप-2026 का महायुद्ध 25 जनवरी को

आर यू रेडी: धर्मनगरी में चैस मास्टर्स वॉर्म अप कप-2026 का महायुद्ध 25 जनवरी को


हरिद्वार। उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित हरिद्वार चैस मास्टर्स-वॉर्म-अप कप 2026 का आयोजन 25 जनवरी 2026 को निश्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला, हरिद्वार में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता रैपिड फॉर्मेट (15$5 मिनट) में छह राउंड के साथ खेली जाएगी, जिसमें उत्तराखंड और पड़ोसी राज्यों के खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के लिए कई कैटेगरीज रखी गई हैं। ओपन, अंडर-18, अंडर-14 और अंडर-10 (बालक एवं बालिका अलग) वर्गों में खिलाड़ी अपनी रणनीति और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, सीनियर (60$), बेस्ट फीमेल और बेस्ट अनरेटेड खिलाड़ियों के लिए भी विशेष पुरस्कार रखे गए हैं। विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल और ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट मिलेगा।
प्रतियोगिता की खासियत यह है कि प्रत्येक वर्ग के विजेता और ओपन कैटेगरी के फर्स्ट रनर-अप को 7, 8 फरवरी 2026 को देहरादून में होने वाली फाइड रेटेड प्रतियोगिता में निशुल्क प्रवेश मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक खिलाड़ी 9258664969 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *