13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र

उत्तरकाशी। विकास भवन परिसर में डुण्डा व भटवाड़ी विकासखंड की 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सीडीओ ने नवदृनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाल पोषण, टीकाकरण, प्रसव सेवाएं, स्वास्थ्यदृपोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा उनकी प्रमुख जिम्मेदारियाँ हैं, जिन्हें निष्ठापूर्वक निभाना होगा। उन्होंने प्रभावी कार्य निष्पादन को प्राथमिकता देने की बात कही। बाल विकास विभाग ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों में कुल 66 नियुक्ति पत्र ऑनलाइन जारी किए गए हैं। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।