सेब महोत्सव 2.0 का आयोजन आज से
देहरादून। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) 9 और 10 अक्टूबर 2025 को अपने देहरादून स्थित कार्यालय परिसर में दो दिवसीय ’’‘सेब महोत्सव 2.0’’’ का आयोजन करने जा रहा है। पिछले वर्ष आयोजित ‘सेब महोत्सव 1.0’ की सफलता के बाद यह दूसरा संस्करण राज्य के पर्वतीय कृषकों को नई पहचान देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड के सेब एवं कीवी उत्पादक कृषकों और कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को उपभोक्ताओं से सीधे जोड़ने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है।