त्योहारों में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

पौड़ी। आगामी त्योहारी सीजन को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक सहित नागरिकों व व्यापारियों ने भाग लिया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।