मृत्यु भोज पर सादगी अपनाने की अपील
हरिद्वार। वैश्य एकता परिषद की बैठक शंकराचार्य चौक स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में मृत्यु भोज के दौरान बढ़ते दिखावे पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे रोकने और ऐसे आयोजनों को सादगी से करने की अपील की गई।
बैठक में परिषद के संयोजक पराग गुप्ता व अरविंद अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज की कुरीतियों को दूर करने और युवाओं को बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने तीजा, तेहरवीं जैसे आयोजनों को परंपरागत एवं सादगीपूर्ण तरीके से करने पर जोर दिया। बैठक में अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने समाज में एकजुटता बढ़ाने, जरूरतमंदों की सहायता और मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने हेतु सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।