गोष्ठी में आगामी त्यौहारों पर की शांति बनाने की अपील
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली पौड़ी में सीएलजी समूह और व्यापार सभा के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें दशहरा, दीपावली, छठ सहित आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने और साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी व व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। सभी से मोबाइल, सोशल मीडिया व डिजिटल लेन-देन में सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने का आह्वान किया गया।