अभियान में अस्पतालों को सक्रिय भागीदारी की अपील

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने सभी आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने इसे मानव सेवा का महत्वपूर्ण अवसर बताया।
बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक अस्पताल को स्वास्थ्य पखवाड़े में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। शिविर की तिथि और स्थान का प्रचार करें, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें और इंडोर कैंप में सभी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराएं। सीईओ ने दूरदराज क्षेत्रों में कैंप लगाने को प्राथमिकता देने और कार्यक्रम के कंटेंट व फोटो डिटेल पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसएचए के निदेशक वित्त अभिषेक कुमार, निदेशक प्रशासन डा. डीपी जोशी, निदेशक क्लेम डा. सरेाज नैथानी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश चंद्र सहित विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।