रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वार्षिक समारोह संपन्न

श्रीनगर गढ़वाल। रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास का वार्षिक समारोह अपने दूसरे दिन धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि भावना पंवार और प्रधानाचार्य डॉ. रेखा उनियाल ने रिबन काटकर मेले का उद्घाटन किया और मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। छात्रों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। एल्यूमिनी छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।