अंकिता हत्याकांड: कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जांच भटकाने का लगाया आरोप

देहरादून/नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच को भटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीबीआई जांच की घोषणा के 15-17 दिन बीत जाने के बावजूद स्पष्ट नहीं है कि सरकार ने औपचारिक तौर पर जांच सौंपा है या नहीं।
उन्होंने बताया कि अंकिता के माता-पिता ने सीबीआई जांच और सिटिंग जज की निगरानी में दोषियों को फांसी देने की मांग की थी। इसके बावजूद सरकार ने परिवार की बजाय तीसरे पक्ष की एफआईआर के आधार पर जांच कराने की बात की, जिससे संदेह पैदा होता है कि जांच को कमजोर किया जा रहा है। गोदियाल ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा नार्काे टेस्ट की मांग करने के बावजूद सरकार ने इसका विरोध किया, जिससे प्रभावशाली लोगों को बचाने का संकेत मिलता है।
कांग्रेस ने जांच के बिंदुओं को सार्वजनिक करने और पूर्व एसआईटी प्रमुख को इस मामले से दूर रखने की भी मांग की। साथ ही उधम सिंह नगर में एक किसान की आत्महत्या मामले में संबंधित एसएसपी को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी अपील की। गोदियाल ने कहा कि राज्य सरकार की इस निष्क्रियता और पक्षपातपूर्ण रुख से न्याय व्यवस्था पर विश्वास कमजोर होता जा रहा है और पीड़ित परिवारों को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा।