पशुप्रेमियों ने शहर में जबरदस्त रैली निकालकर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया विरोध

सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सहायक अधिकारी को दिया ज्ञापन
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। मंगलवार को धर्मनगरी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर भेजने के आदेश के विरोध में 100 से अधिक पशुप्रेमियों ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन के बैनर तले जबरदस्त रैली निकाली। पहले शिवमूर्ति चौक पर बड़ी संख्या में पशु प्रेमी एकत्रित हुए। रैली शिवमूर्ति चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय कचहरी पहुंची। वहां कार्यालय के बाहर पशुप्रेमियों ने एक घंटे तक हंगामा किया। पशुप्रेमियों ने सुप्रीम कोर्ट हाय हाय, शर्म करो शर्म करो, डूब मरो, डूब मरो और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहां पशुप्रेमियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक मनीष कुमार सिंह और प्रमोद पंत को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उसके बाद रैली ललतारौ पुल पहुंचकर सम्पन्न हुई। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश अन्यायपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना है। पूरी दिल्ली के डॉग को हटाना एक अमानवीय कृत्य है। न तो सरकार के पास इतना इंफ्रास्ट्रक्चर है कि वो इतने डॉग्स की देखभाल कर सके और दूसरा डॉग्स को अपनी जगह से हटाने से प्लेग फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। शिवम् चौहान ने कहा कि हम सनातनी हैं और सनातन धर्म हमें पशुओं के प्रति हिंसा नहीं सिखाता।नलिनी त्रिखा ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला नहीं बदलेगी तो हम आमरण अनशन करेंगे। रैली में पारस आहुजा, मनोज वर्मा, मीनाक्षी बिष्ट, अनु अरोड़ा, हिमानी मेहता, इंद्र शर्मा, नंदिनी गर्ग, रश्मि, मोहित अरोड़ा, कमलेश नौटियाल, प्रियंका मनोचा, सुदीप शर्मा, गुलशन लालवानी, विजय जोशी, नंदिनी, अनिकेत गिरी, सुनयना वर्मा, वैभव त्रिखा, भरत, अनुष्का गुप्ता, पूजा लालवानी, पिंकी अरोड़ा, रुचिका, आकांक्षा सिंह, सुनयना वर्मा, प्रीति कौशिक, सूरज कोचर, शिक्षा सैनी, प्रशांत अनुज, गुलशन लालवानी, सोनू शर्मा, दीपक गुप्ता, रजनी शर्मा, मनु आहूजा, कशिश शर्मा, भूपी चौधरी, कौशल चड्ढा, हिमांशु, दीपक प्रजापति, ऋषभ गुप्ता, दीपक, सत्यदेव राठी, जितेंद्र सैनी सहित अन्य पशुप्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *