आंगनबाड़ी केंद्र मनाया गया बालिका जन्मोत्सव

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सांगलिया बल्ला में बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल के निर्देशन में आयोजित हुआ। बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता तोमर ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बालिकाओं के संरक्षण एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूजा देवी के परिवार में प्रथम बालिका के जन्म पर शुभकामनाएं देते हुए महालक्ष्मी किट भेंट की गई। सुपरवाइजर ममता ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री शांति देवी, सहायिका व क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने बालिकाओं के सम्मान व सशक्तिकरण का संकल्प लिया।