श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में हुआ पुरातन छात्र सम्मेलन
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में वर्चुअल माध्यम से पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने पूर्व छात्रों को “विश्वविद्यालय का गौरव” बताते हुए कहा कि वे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति, शोध व नवाचार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को साझा किया और पूर्व छात्रों से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी, श्री एन.के. गोयल, प्रो. गुलशन कुमार सहित देश-विदेश में कार्यरत कई पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। पुरातन छात्र संघ सचिव प्रो. सुरमान आर्य और उपाध्यक्ष प्रो. सुनील बत्रा ने संघ की योजनाओं की जानकारी दी। सम्मेलन का संचालन डॉ. प्रीति खंडूरी ने किया। अंत में परिसर निदेशक प्रो. महाबीर सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।