जिलाधिकारी की पहल से एजेंसी चौक का प्राचीन नौला पुनर्जीवित

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रेडक्रॉस सोसायटी पौड़ी के सहयोग से एजेंसी चौक स्थित प्राचीन नौले के जीर्णाेद्धार के बाद उसका शुभारंभ किया। उन्होंने नौले से जल निकालकर आचमन किया और कहा कि यह नौला पौड़ी की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस की पहल की सराहना करते हुए नौलों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए जनसहभागिता पर बल दिया। रेडक्रॉस सचिव केसर सिंह असवाल व चेयरमैन गणेश खुगशाल ने बताया कि नौला 1909 में निर्मित हुआ था और इसके संरक्षण हेतु श्रमदान, सफाई व सौंदर्यीकरण कार्य किए गए।