भगवान परशुराम के प्रति अभद्र टिप्पणी पर भड़का अखाड़ा
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम के प्रति अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एसएसपी को शिकायत देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि टिहरी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति ने भगवान परशुराम को लेकर अपमानजनक शब्दों और गंदी गालियों का इस्तेमाल कर समाज में उन्माद फैलाने का प्रयास किया है, जिससे ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि परशुराम अखाड़ा समाज में सौहार्द बढ़ाने, गरीब कन्याओं के विवाह कराने और भगवान परशुराम के आदर्शों को प्रसारित करने का कार्य करता है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो अखाड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।