महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए अभिनव प्रोजेक्ट है ’’हिलांस आउटलेट’’
देहरादून। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में घण्टाघर क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्मित चार अत्याधुनिक ’“हिलांस-कम-किचन आउटलेट्स”’ का भव्य उद्घाटन किया गया। यह पहल महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और स्थानीय पहाड़ी उत्पादों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
जनपद देहरादून में कलेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और आईएसबीटी में स्थापित ये आउटलेट्स न केवल आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण वस्तुएँ उपलब्ध कराएंगे, बल्कि महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी प्रदान करेंगे। जिला प्रशासन की यह पहल मातृशक्ति के सशक्तिकरण के साथ-साथ उत्तराखण्ड के पारंपरिक एवं जैविक उत्पादों के नए बाजार सृजित करने में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। हिलांस आउटलेट्स के माध्यम से राज्य सरकार का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना और उनके उत्पादों को पहचान दिलाना है, जिससे उत्तराखण्ड की स्थानीय अर्थव्यवस्था और महिला उद्यमिता को मजबूती मिलेगी।