अमरनाथ यात्रा 2025: शांति, सुरक्षा और सनातन संस्कृति का राष्ट्रीय उत्सव: मनोज सिन्हा

अमरनाथ यात्रा 2025: शांति, सुरक्षा और सनातन संस्कृति का राष्ट्रीय उत्सव: मनोज सिन्हा

 

श्रीनगर। श्रीनगर में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 49वीं बैठक जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह बैठक आगामी श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण और दूरदर्शी रही, जिसमें यात्रा मार्गों की सुरक्षा, तीर्थयात्रियों की सुविधा और समग्र अनुभव को बेहतर बनाने पर विशेष बल दिया गया।

बैठक जूनापीठाधीश्वर, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने कहा कि अमरनाथ यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि यह भारत की सनातन संस्कृति का जीवंत उत्सव है, जो राष्ट्र की आत्मा और संवेदनशीलता को साकार करती है। यहाँ भक्त बाबा अमरनाथ शिव की उस अलौकिक और विराट दिव्यता के दर्शन करते हैं, जो भारत के हर हृदय में धड़कती है। यह यात्रा भारत की आत्मा को अनुभव करने का एक अनुपम अवसर है।”

“आज का कश्मीर नया कश्मीर है, शांति, शक्ति और सनातन संस्कृति की पुनर्जनन का प्रतीक अमरनाथ यात्रा इस परिवर्तन की जीवंत सिद्धि बनकर उभर रही है, जो हर भारतीय के हृदय को गर्व और आनंद से भर देगी।

बैठक में बताया गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के पश्चात यात्रा मार्ग दृ विशेषकर पहलगाम और बालटाल पूर्णतः सुरक्षित और व्यवस्थित हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड और प्रशासन द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, जिनमें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ, आरामदायक आवास, पौष्टिक भोजन और आपातकालीन सेवाएँ शामिल हैं। बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, मुख्य सचिव, सेना और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिनके सुझावों और समन्वय से इस यात्रा की रूपरेखा को ठोस स्वरूप मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *