प्राकृतिक आपदा के चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था

प्राकृतिक आपदा के चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था

 

DESK THE CITY NEWS

थराली। विकास खंड थराली के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज थराली के छात्र-छात्राओं को प्राणमति नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते उनके अध्ययन की वैकल्पिक व्यवस्था राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूना में की गई हैं।
  दरअसल पिछले वर्षों प्राणमति नदी में थराल-सूना मोटर सड़क पर बना मोटर पुल एवं इसी नदी पर दशकों पूर्व निर्मित पैदल गाडर पुल नदी में आई बाढ़ के कारण बह गये थें। जिस वजह से कई सप्ताह तक थराली गांव के छात्र-छात्राएं अध्ययन से वंचित रह गए थे।इस बरसात में प्राणमति नदी पर बने लकड़ी के अस्थाई पुल के बह जाने के चलते जीआईसी एवं जीजीआईसी थराली के छात्र छात्राओं के अध्ययन की व्यवस्था थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी थराली ने इसी विकास खंड के ही राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूना में कर दी है, प्रधानाध्यापक सूना को भेजें एक पत्र में बीईओ थराली ने कहा है कि प्राणमति नदी में बढ़े जलस्तर को देखते हुए जीआईसी थराली के 13 छात्रों एवं जीजीआईसी थराली के 13 छात्राओं को सूना विद्यालय में ही पढ़ाया जाएगा।जिसके लिए व्यवस्था करने के लिए प्रधानाध्यापक को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *