सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जाएं पूरे
पौड़ी। अपर सचिव आयुष शिक्षा विभाग एवं निदेशक डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को कोटद्वार में हल्दूखाता के 50-बेड और सिंबलचौड़ के 10-बेड आयुष अस्पतालों में चल रहे निर्माण और मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल निगम को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएँ।
डॉ. जोगदंडे ने हल्दूखाता अस्पताल की इमारत, बाहरी परिसर और अधोसंरचना का बारीकी से निरीक्षण किया और वर्षा जल निकासी, सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा तकनीकी मानकों का पालन करने पर जोर दिया। सिंबलचौड़ अस्पताल में भी उन्होंने 15 दिनों में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल निर्माण में विलंब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेंद्र पांडेय और अधिशासी अभियंता वीरेंद्र भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।