आपदा प्रभावित क्षेत्रों में समय से पूर्ण किए जाएं सभी पुनर्निर्माण कार्य

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में समय से पूर्ण किए जाएं सभी पुनर्निर्माण कार्य


पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने विकास भवन सभागार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत व पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि अब तक 3 करोड़ 62 लाख की राहत राशि पात्र लाभार्थियों को वितरित की जा चुकी है और क्षतिग्रस्त मकानों के विस्थापन हेतु वैकल्पिक स्थल चयनित किए गए हैं। आयुक्त ने स्थायी पुनर्निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए सड़कों को गड्ढामुक्त करने और सार्वजनिक सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
बैठक में आगामी राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। आयुक्त ने कहा कि 9 नवंबर को हर घर में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को जन-उत्सव बनाया जाए। शिक्षा विभाग को निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं में व्यापक छात्र सहभागिता सुनिश्चित करने और प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीडीओ गिरीश गुणवंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *