एयर एंबुलेंस पहाड़ी जिलों के लिए बनी वरदान
उत्तरकाशी। राज्य सरकार द्वारा संचालित एयर एंबुलेंस सेवा पहाड़ी जिलों में जीवन रक्षक साबित हो रही है। मंगलवार को यमुनोत्री नेशनल हाइवे बाधित होने के कारण गर्भवती महिला रितिका (पत्नी प्रवीन) ग्राम खरसाली, विकास खंड नौगांव को खरसाली हैलीपैड से एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। इस सेवा से समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकी, जिससे महिला और बच्चे दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।