श्रद्धा और उत्साह से मनाई अग्रसेन जयंती
हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार ने महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई। देवपुरा स्थित अग्रसेन चौक पर प्रतिमा पूजन और गोविंद बल्लभ पंत पार्क में हवन-यज्ञ हुआ। संरक्षक डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद, मानवता और राष्ट्र की एकता का संदेश दिया। अध्यक्ष नीरज गुप्ता व महामंत्री राजीव गुप्ता ने उनके आदर्शों को प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम में महिला वाहिनी की नरेश रानी गर्ग, अरुणा बंसल, इंदु गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।