लगातार 17वें दिन भी आंदोलन जारी

देहरादून। लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन रविवार को लगातार 17वें दिन भी जारी रहा। परियोजना स्थल लोहारी में प्रभावित काश्तकारों, बेरोजगार युवाओं व मातृ शक्ति ने बड़ी संख्या में भाग लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज किया। धरने में संदीप तोमर, महिपाल सजवाण, सुरेश रावत, दिग्विजय चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।