धर्मनगरी में शुरू हुआ अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा का ‘सावन पर्व’
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की प्रदेश कोर-वर्किंग-कमेटी की बैठक के साथ शुक्रवार को हरिद्वार में ‘सावन पर्व’ की शुरूआत की गई।
बैठक के एजेंडा अनुसार सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बताया कि हरियाणा की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर स्थापित करने की दिशा में अग्रवाल वैश्य समाज एक ऐतिहासिक पहल करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाज ने यह संकल्प लिया है कि वह विश्व के सभी 195 देशों में हरियाणवी संस्कृति की आत्मा, ‘उसकी पारम्परिक कहावतों, लोकोक्तियों और जन-प्रचलित वचनों’ को सिखाने और प्रचारित करने का कार्य करेगा। इससे न केवल हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत का प्रसार होगा, बल्कि भारत के विविधतापूर्ण और समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास को भी वैश्विक सम्मान प्राप्त होगा। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल व पवन अग्रवाल, महासचिव राजेश सिंगला व बलराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष कमल मित्तल, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सर्राफ, युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि गर्ग बधवानियां, मंत्री मुकेश बंसल, यमुनानगर नगर पालिका अध्यक्ष संगीता आदि उपस्थित थे।