डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में देरी से अधिवक्ताओं में आक्रोश

हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन रोशनाबाद में समय पर चुनाव न करवाए जाने से अधिवक्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। नियमों के अनुसार चुनाव कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने से दो महीने पहले कराए जाने चाहिए थे, लेकिन पिछले चुनाव 31 अगस्त 2024 को हुए थे और अब दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नई चुनाव तिथि घोषित नहीं की गई है। इससे अधिवक्ता संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान अध्यक्ष और कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल में बार के हित में कोई ठोस कार्य नहीं किया। न तो अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान पर ध्यान दिया गया और न ही किसी विकासात्मक कार्य की पहल की गई। वहीं, सूत्रों के अनुसार कार्यकारिणी दिसंबर में चुनाव कराने की तैयारी में है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। चुनाव में देरी से अधिवक्ताओं में असंतोष बढ़ता जा रहा है और वे जल्द से जल्द चुनाव की मांग कर रहे हैं।