योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा प्रशासन
पौड़ी। पौड़ी जिले में योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थलों पर योग सत्रों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी है।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि योग कार्यक्रम जिला कारागार, पुलिस लाइन, एसएसबी श्रीनगर, इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर व नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट के अलावा ग्राम स्तर व ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। इसके अलावा 21 जून को पांच प्रमुख स्थलों पर वृहद स्तर पर सामूहिक योग सत्र आयोजित किये जाएंगे, जिनमें आम जनता,अधिकारीगण,छात्र और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।