प्रशासन ने 5 पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर मुख्य मार्ग किया चौड़ा
रूद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग प्रशासन ने अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि बाजार में 5 पक्के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। यह अभियान उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया की मौजूदगी में तहसील प्रशासन, पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया गया। तहसीलदार प्रणव पांडे ने बताया कि मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण कार्य सुचारु बनाया गया। पूर्व में मुआवजा राशि प्राप्त करने के बावजूद कब्जा न सौंपने वाले 5 भवनों का एनएच विभाग को विधिवत हस्तांतरण किया गया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण विकास में बाधा है और जनहित के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।