एडीएम मुक्ता मिश्र ने की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की विभागवार समीक्षा

उत्तरकाशी। रविवार को एडीएम मुक्ता मिश्र ने वर्चुअल माध्यम से सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा में पेयजल निगम की 80, राजस्व विभाग की 68, लोक निर्माण विभाग की 52, पीएमजीएसवाई की 41, विद्युत विभाग की 21 और नगर पालिका बड़कोट व बड़ाहाट की 15 शिकायतें लंबित पाई गईं।
एडीएम ने लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समय-सीमा के भीतर संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निवारण औपचारिक नहीं, बल्कि वास्तविक होना चाहिए, ताकि आमजन को राहत मिले। अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान के बाद फीडबैक लेने का निर्देश भी दिया। वर्चुअल बैठक में एसडीएम बड़कोट वृजेश तिवारी, तहसीलदार, ईओ नगर पालिका और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एडीएम ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।